मथुरा (यूपी) की सुखदेव नगर कॉलोनी में एक महिला की हत्या उसी के लिव-इन पार्टनर ने कर दी। इस बात की जानकारी जब लगी जब घर में बदबू फैली तो मकान मालिक ने पुलिस और पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाज़ा खुलावाया गया। महिला अपने पति व चार बच्चों को छोड़ लिव-इन में रह रही थी।