यूपी के इटावा में कथित तौर पर पिछड़ी जाति से होने के कारण कथावाचक संत सिंह यादव का मुंडन करा दिया गया और उसकी नाक रगड़वा दी। पीड़ित शख्स ने बताया, "मुझसे कहा गया- ब्राह्मणों के गांव में यादव होकर भागवत कथा करने आए हो...फिर मूत्र से छिड़काव किया गया और कहा गया कि अब तुम पवित्र हो गए हो।"