बिजनौर (यूपी) के शिवाला कला थाना क्षेत्र में रविवार को पंपिंग सेट ठीक करने के लिए कुएं में उतरे तीन भाइयों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 25-वर्षीय छत्रपाल, उसका 20-वर्षीय सगा भाई कशिश और चचेरा भाई हिमांशु शामिल हैं।