कन्नौज (यूपी) के सौरिख क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। युवक की लाइसेंसी बंदूक घटनास्थल पर मिली। बकौल रिपोर्ट्स, 15 दिन पहले लड़की की शादी तय होने के बाद से लड़का तनाव में था। पुलिस जांच में जुटी है।