कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एक वकील ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। वकील के मुताबिक, उनपर फर्ज़ी दस्तावेज़ से वकालत करने का आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। पुलिस कमिश्नर की ओर से बार असोसिएशन अध्यक्ष ने जवाब दाखिल किया है और मुकदमे की सुनवाई 24 जुलाई को होगी।