एटा (उत्तर प्रदेश) में चोरी का एक केस सुलझाने के लिए पुलिस ने आरोपियों को गंगाजल देकर थाने में बने मंदिर में कसम खिलाई जिसका वीडियो सामने आया है। इस पर यूपी कांग्रेस ने लिखा, "यह और किसी के बस की बात तो नहीं ही है।" एटा पुलिस के अनुसार, अलीगंज के सीओ मामले की जांच कर रहे हैं।