कानपुर (यूपी) में छठी कक्षा के छात्र ने स्कूल में टीचर द्वारा उसकी चांदी की चेन उतरवाए जाने के बाद घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र के पिता के मुताबिक, उन्होंने बेटे के जन्मदिन पर उसे चेन दी थी। छात्र के दोस्त ने बताया कि छुट्टी के बाद वह (मृतक) घर आया था और डरा हुआ था।