बांदा (उत्तर प्रदेश) के कमासिन थाना क्षेत्र में भैंसों से टकराकर बाइक सवार दो लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसमें 50 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक संजय घायल हो गया। एंबुलेंस दो घंटे देरी से पहुंची। इसके चलते एक शख्स को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे का इलाज जारी है।