उत्तर प्रदेश में फ्यूल सरचार्ज (ईंधन अधिभार) के एवज में बिजली कंपनियों ने 1.24% बिजली महंगी कर दी है। यानी अब उपभोक्ताओं को ज़्यादा बिल चुकाना होगा और अप्रैल महीने से ही यह सरचार्ज बिजली के बिल में जुड़ कर आएगा। इस फैसले का असर प्रदेश के लगभग 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।