हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में एक 18-वर्षीय बीए की छात्रा की बंदरों के झुंड को देखकर बचने के लिए भागने के दौरान घर की छत से गिरकर मौत हो गई। परिजन के मुताबिक, वह छत पर सोई हुई थी और अचानक बंदरों के झुंड को देखकर घबरा गई और दौड़ लगा दी। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य नीचे थे।