उत्तर प्रदेश में भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को तेज गर्मी से बचाव के लिए गाइडलाइन देने और जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं, और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। 108 पर आपातकालीन सेवा उपलब्ध है।