Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में मदरसे में इन्वर्टर की बैटरी में हुआ ब्लास्ट, कई बच्चे झुलसे; 3 की हालत गंभीर
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 23 May, 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निजी मदरसे में इन्वर्टर की बैटरी फटने से कई बच्चे झुलस गए। घायल बच्चों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, इन्वर्टर की बैटरी को बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के खुले में रखा गया था व ओवरचार्जिंग के चलते उसमें विस्फोट हो गया।