गाज़ियाबाद (यूपी) के कौशांबी क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक महिला द्वारा हिंडन नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश के दौरान ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अंकित तोमर ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई। महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कांस्टेबल तोमर कीचड़ में फंसकर डूब गए। करीब दो घंटे की तलाश के बाद उनका शव बरामद हुआ।