उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में कुल 8,899 एनकाउंटर हुए जिनमें 228 अपराधी मारे गए और 1,687 अपराधी घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान 18 पुलिसकर्मी शहीद हुए जबकि 1,687 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें मेरठ ज़ोन में 2,757 एनकाउंटर हुए जिनमें 76 अपराधियों की मौत हुई।