बहराइच (यूपी) में एक 25-वर्षीय युवक ने सब्ज़ी काट रही महिला के हाथ से चाकू छीनकर अपने गले पर मार लिया। युवक ने कहा, "मेरे ऊपर जिन्न है...प्रसाद चढ़ाओ...प्रसाद चढ़ाने पर ठीक होऊंगा।" परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने घाव पर टांका लगाया है। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।