मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बाइक से ड्राइविंग कर राह चलते लोगों पर बेल्ट से वार करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों का हाईवे पर राहगीरों को बेल्ट मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।