Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में वैन चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 2 सिपाहियों ने CPR देकर बचाई जान
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 16 July, 2025
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार को एक ड्राइवर को वैन चलाते समय हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के 2 सिपाहियों ने ड्राइवर को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने दोनों सिपाहियों को ₹5,000-₹5,000 का इनाम देकर सम्मानित किया।