प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में पुलिस ने एक हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार को ज़ब्त कर उसका ₹25,000 का चालान काटा है। पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने कार को शादियों में दूल्हे की सवारी बनाने के लिए मॉडिफाई किया था। कार में हेलीकॉप्टर के पंखे जैसे दिखने वाली नकली ब्लेड और चमकदार लाइटें भी लगाई गई थीं।