कानपुर (यूपी) में ज़मीन विवाद में 8 लोगों के खिलाफ फर्ज़ी केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के आरोप में 4 उप-निरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेकर केस दर्ज करने का आरोप है। अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।