यूपी के बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने गुरुवार को ज़ुबैर नामक गो तस्कर के तीन मंज़िला होटल-मकान को ध्वस्त कर दिया। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी के पास मकान के निर्माण का कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था। उसे चार बार नोटिस दिए जाने के बाद कार्रवाई की गई। गौरतलब है, ज़ुबैर हिस्ट्रीशीटर रह चुका है।