उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी कराने के लिए 15 फरवरी 2025 तक का समय दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, इस तारीख तक ई-केवाईसी न कराने वालों के कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे और उन्हें फ्री राशन नहीं मिल पाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद नए सिरे से राशन कार्ड बनाए जाएंगे।