Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में 20 लोगों ने ई-रिक्शा पर सवार होकर किया स्टंट, कुछ छत पर बैठे व कुछ लटके दिखे
short by उमंग शुक्ला / on Tuesday, 13 May, 2025
कानपुर (यूपी) में एक ई-रिक्शा पर सवार होकर 20 लोगों के स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग ई-रिक्शा की छत पर बैठे और कुछ लोग आगे-पीछे लटके दिखाई दे रहे हैं। कानपुर पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए चालक को पकड़ लिया है और ई-रिक्शा को सीज़ कर दिया है।