मैनपुरी (यूपी) में शनिवार को गले में टॉफी अटकने से 4 माह की एक बच्ची की माैत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, बच्ची को उसकी 5-वर्षीय चचेरी बहन ने टॉफी खिला दी थी जो उसकी सांस नली में फंस गई। वहीं, सांस लेने के दिक्कत होने पर परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।