उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धीवरपुरा गांव में स्थित लगभग 500 साल पुराना वट वृक्ष राज्य की विरासत में शामिल किया गया है। 5 बीघा क्षेत्र में फैले इस वृक्ष के आसपास विरासत वृक्ष पथ विकसित किया जाएगा। इसकी शाखाओं के बीच से सड़क गुजरती है और नवविवाहित जोड़े यहां आशीर्वाद लेने आते हैं।