सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के नानौता में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित कोयो होटल में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर 20 से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ा। एक युवती स्कूल ड्रेस में भी मिली। जांच में होटल के कागजात और एंट्री रजिस्टर में अनियमितताएं पाई गईं। पुलिस ने संचालक समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।