उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि अब 1 किमी से ज़्यादा दूरी वाले प्राइमरी स्कूलों का मर्जर नहीं होगा। वहीं, ऐसे स्कूल जहां विद्यार्थियों की संख्या 50 से ज़्यादा है उनका भी विलय नहीं होगा। कम नामांकन वाले स्कूलों के विलय पर हो रहे विरोध के बीच सरकार ने यह निर्णय लिया है।