यूरोपियन सेंट्रल बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरो (यूरोपियन करेंसी) को पछाड़कर सोना दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के लिए दूसरा सबसे बड़ा फॉरेक्स एक्सचेंज रिज़र्व असेट बन गया है। बकौल रिपोर्ट, 2022-2024 तक प्रतिवर्ष केंद्रीय बैंकों ने 1,000-टन से अधिक सोना खरीदा जिसके कारण इसने 20% के स्तर को छू लिया जबकि यूरो सिर्फ 16% पर सिमटकर रह गया।