राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद इंदौर के एक शख्स ने शादी से पहले अखबार में इश्तेहार देकर लोगों से अपनी मंगेतर के अतीत के बारे में खुलासा करने की अपील की है। इश्तेहार में लिखा है, "हमारी सगाई हो गई है...हम विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं…इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो कृपया…हमें सूचित करें।"