आज कई कंपनियों के मार्च-2025 तिमाही के नतीजे जारी होंगे। स्विगी ने मार्च तिमाही में ₹1,081.2 करोड़ का घाटा दर्ज किया है जो सालाना आधार पर दोगुना है लेकिन कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 44.8% उछलकर ₹4,410 करोड़ पहुंच गया। वहीं, येस बैंक में जापान के फाइनेंस पावर हाउस एसएमबीसी के हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद स्टॉक में तेज़ी आई।