कनाडा में जी7 समिट से पहले खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन करने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है, "ये किराये के टट्टू हैं, इन्हें गंभीरता से न लें।" कनाडा के कैननास्किस में सोमवार से जी7 समिट शुरू हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को साइप्रस दौरा खत्म कर कनाडा पहुंचेंगे।