'बेटर इंडिया' के अनुसार, दिल्ली के नेहरू प्लेस में दही-भल्ले का ठेला लगाने वाले मुकेश शर्मा नामक शख्स को लोग 'करोड़पति भल्ले वाले' नाम से भी जानते हैं। बीएमडब्ल्यू से आकर ठेला लगाने वाले शर्मा 1989 से एक ही टेबल पर दही-भल्ले बेच रहे हैं। शुरुआत में वह ₹2/प्लेट के हिसाब से दही-भल्ले बेचते थे जिसकी कीमत आज ₹40/प्लेट है।