'मैपिंग द वर्ल्ड्स प्राइसेज' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिक और जेनेवा 2025 में बाहर खाने के लिए सबसे महंगे शहर हैं जहां एक मिड-रेंज रेस्टोरेंट में दो लोगों के खाने की कीमत ₹12,600 है। वहीं, टॉप-5 शहरों में अमेरिका के न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, बॉस्टन शामिल हैं। बकौल रिपोर्ट, 65वें स्थान पर मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर है।