Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रक्षाबंधन पर बढ़ी सोने-चांदी की राखियों की मांग, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
short by खुशी / on Thursday, 7 August, 2025
इस बार रक्षाबंधन त्योहार के लिए पारंपरिक राखियों के साथ-साथ सोने-चांदी की राखियों की मांग भी तेज़ी से बढ़ी है। 'मनी कंट्रोल' के अनुसार, गोल्ड-सिल्वर की राखी खरीदते समय हॉलमार्क व शुद्धता की जांच, रीयूज़ेबल डिज़ाइन की राखी, लॉन्ग टर्म वैल्यू, परंपरा के साथ आधुनिकता की झलक, भाई की पर्सनैलिटी के हिसाब से डिज़ाइन आदि का ध्यान रखना चाहिए।