सुपरस्टार रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुदरै (तमिलनाडु) में एक फैन ने उनके मंदिर में पूजा-अर्चना की है। उसने अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर को 5,500 से अधिक तस्वीरों से सजाकर जश्न मनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन ने रजनीकांत की प्रतिमा की पूजा करने के बाद उसका अभिषेक (अनुष्ठान स्नान) भी किया है।