रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली है। शार्दुल मुंबई के 5वें गेंदबाज़ बने हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में हैट्रिक ली है। मुंबई के लिए हैट्रिक लेने वाले अन्य गेंदबाज़ों में जहांगीर बेहरामजी खोत (1943-44), उमेश नारायण कुलकर्णी (1963-64), अब्दुल मूसाभाई इस्माइल (1973-74), रॉयस्टन हेरोल्ड डायस (2023-24) हैं।