ऐक्टर रणदीप हुड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मणिपुर में शादी के दौरान दूल्हे को छाता व कटोरा देते हैं। उन्होंने बताया, "मैंने लोगों से पूछा यह कटोरा किस लिए है तो उन्होंने बताया कि अगर आपको पेशाब आए तो छाता खोलकर कटोरे में करना है। आप यहां से हिल नहीं सकते क्योंकि अब आप एक देवता हैं।"