अभिनेता आयुष शर्मा ने बताया है, "जब मैं एक स्ट्रग्लिंग ऐक्टर था...तब महबूब स्टूडियो में 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग चल रही थी...मैंने अपने दोस्त को बैकग्राउंड में कुछ काम देने को कहा।" उन्होंने बताया, "फिल्म के गाने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' के बैकग्रॉउंड में घूम रहा (डांसर) था...पहली बार रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण को परफॉर्म करते देखा था।"