अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बताया है कि ऐक्टर रणबीर कपूर (उनके पति) ने अपनी बेटी राहा के लिए मलयालम भाषा की लोरी 'उन्नी वावा वो' सीखी है जिसे गाकर वह राहा को सुला सकें। आलिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बताया, "जब राहा नवजात थी तबसे उसकी नर्स उसे 'उन्नी वावा वो' लोरी सुनाती आ रही हैं।"