अभिनेत्री-सांसद मिमी चक्रवर्ती ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "सोच रही हूं कि क्या एक महिला को भी ऐसी ही तारीफ मिलती? या आप उसका घर जला देते, मोर्चे निकालते, उसे जान से मारने की धमकी देते और उसे शर्मसार करते।" मिमी ने लिखा, "हम समानता की बात करते हैं...अब वह कहां है??"