ऐक्टर रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट हटाने के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंदर’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और रणवीर इसमें भारत के पहले अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘धुरंदर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।