डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर अपस्टॉक्स ने 3 अक्टूबर को बताया कि रतन टाटा ने कंपनी में अपनी 5% हिस्सेदारी बेच दी है। टाटा ने 2016 में अपस्टॉक्स में तकरीबन 1.33% हिस्सेदारी खरीदी थी। बकौल अपस्टॉक्स, रतन टाटा को 2016 में किए गए निवेश पर 23,000% का शानदार रिटर्न मिला है जो पिछले दौर के $3.5 बिलियन के वैल्यूएशन पर आधारित है।