ऐक्टर संजय दत्त ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी से कहा, "जा ना रे, घर जाओ। बारिश हो रही है।" इसके बाद पैपराज़ी ने कहा कि वे अभिनेत्री राशा थडानी का इंतज़ार कर रहे हैं। संजय ने कहा, "कौन राशा?" तभी फोटोग्राफर ने कहा, "रवीना टंडन की बेटी।" घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है।