इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2021 सर्वे के अनुसार, सीरिया का दमिश्क रहने के लिए दुनिया का सबसे सस्ता शहर है। दमिश्क के बाद त्रिपोली (लीबिया), ताशकंद (उज़्बेकिस्तान), ट्यूनिस (ट्यूनीशिया) और अल्माटी (कज़ाकिस्तान) का स्थान है। वहीं, सस्ते शहर के मामले में पाकिस्तान का कराची छठे और भारत का अहमदाबाद सातवें स्थान पर है।