राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। आरबीएसई के मुताबिक, साइंस स्ट्रीम में 97.73%, कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% छात्र पास हुए हैं। वहीं, विद्यार्थी अपना परिणाम आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। यह परीक्षा 29 फरवरी-4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।