राजस्थान के मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को भी सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के लिए अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करने को मंज़ूरी दी है। इस निर्णय से ईडब्ल्यूएस के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिल सकेगी।