अलवर (राजस्थान) के भिवाड़ी में एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए डीएसपी ऑफिस लेकर जाया जा रहा था और इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों का हाथ छुड़ाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।