रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश की नई आबकारी नीति जारी कर दी है। बकौल रिपोर्ट्स, नई नीति में पुराने प्रावधानों को ही बरकरार रखा गया है और शराब की मौजूदा दुकानों के लाइसेंस को 31 मार्च 2025 तक के लिए रिन्यू किया जाएगा। वहीं, दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।