उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या आने वालों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जलमार्ग से जहाज़ चलाने पर भी विचार कर रही है। बकौल मंत्री, श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।