रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा राहुल गांधी के दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने की मांग करने के बाद राहुल ने कहा, "मैं इस पर विचार करूंगा।" 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। बकौल कांग्रेस, अगस्त-सितंबर, 2022 में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।