केरल हाईकोर्ट ने ऐक्टिविस्ट रेहाना फातिमा को बीफ डिश के लिए 'गोमाता' शब्द का प्रयोग नहीं करने को कहा है। रेहाना द्वारा एक कुकिंग-शो में इसके इस्तेमाल पर हाईकोर्ट ने कहा कि इससे गायों को पवित्र मानने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। कोर्ट ने फातिमा पर किसी माध्यम से ऐसे विचार प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाया।